इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए: गाजा के स्वास्थ्य अधिकारी

इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए: गाजा के स्वास्थ्य अधिकारी

इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए: गाजा के स्वास्थ्य अधिकारी
Modified Date: November 14, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: November 14, 2025 5:09 pm IST

खान यूनिस, 14 नवंबर (एपी) इजराइल ने शुक्रवार को और 15 फलस्तीनियों के शव गाजा पट्टी के प्राधिकारियों को लौटा दिए। खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हमास लड़ाकों ने सात अक्टूबर 2023 के हमलों के दौरान बंधक बनाए गए शेष चार इजराइली बंधकों में से एक के अवशेष बृहस्पतिवार रात इजराइल को सौंप दिए, जिसके बाद इजराइल ने भी शुक्रवार को 15 फलस्तीनियों के शव गाजा पट्टी के प्राधिकारियों को लौटा दिए।

यह अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध-विराम समझौते की शर्तों को पूरा करने की दिशा में दोनों पक्षों की ओर उठाया गया नवीनतम कदम है।

 ⁠

इजराइल ने हमास की ओर से लौटाए गए शव की शिनाख्त मेनी गोडार्ड के शव के रूप में की है, जिन्हें दक्षिणी इजराइल के किबुत्ज बेरी से अगवा किया गया था। गोडार्ड की पत्नी ऐलेट हमास के हमले के दौरान मारी गई थीं।

हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखाओं ने कहा कि गोडार्ड का शव दक्षिणी गाजा में बरामद किया गया।

इजराइल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को युद्ध-विराम शुरू होने के बाद से 25 बंधकों के अवशेष इजराइल को लौटाए जा चुके हैं। गाजा में अभी भी तीन बंधकों के शव हैं, जिन्हें बरामद करके इजराइल को सौंपा जाना बाकी है। हमास ने 13 अक्टूबर को 20 जीवित बंधकों को इजराइल को लौटा दिया था।

प्रत्येक बंधक की वापसी के बदले, इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के अवशेष लौटाए हैं, जो युद्ध-विराम के पहले चरण के तहत एक महत्वपूर्ण आदान-प्रदान है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 330 फलस्तीनियों के शव हासिल हुए हैं, जिनमें से केवल 95 की ही औपचारिक रूप से पहचान हो पाई है। उन्होंने कहा कि डीएनए जांच किट की कमी के कारण बाकी शवों की शिनाख्त में मुश्किल पेश आ रही है।

एपी पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में