तेहरान के नजदीक ईरान के और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे : इजराइल

तेहरान के नजदीक ईरान के और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे : इजराइल

तेहरान के नजदीक ईरान के और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे : इजराइल
Modified Date: June 23, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: June 23, 2025 8:39 pm IST

दुबई, 23 जून (एपी) इजराइली सेना ने सोमवार को ईरानियों को चेतावनी दी कि वह आने वाले दिनों में तेहरान के आसपास के सैन्य ठिकानों पर हमला करना जारी रखेगी, क्योंकि उसका ध्यान प्रतीकात्मक लक्ष्यों पर है।

सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह चेतावनी दी। हालांकि, इंटरनेट बंद होने के कारण ईरान के लोगों को बाहरी दुनिया तक संपर्क कायम करने में कठिनाई हो रही है।

इजराइली सेना ने पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘तेहरान के प्रिय नागरिकों, आने वाले दिनों में, इजराइली सेना तेहरान क्षेत्र में मौजूद सैन्य ठिकानों पर अपने हमले जारी रखेगी। हम आपसे व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हथियार उत्पादन केंद्रों, सैन्य ठिकानों और शासन से जुड़े सुरक्षा संस्थानों से दूर रहने की अपील करते हैं।’’

 ⁠

हालांकि, ईरान ने इस चेतावनी की आलोचना करते हुए कहा कि यह उनके लोगों को डराने का एक तरीका है।

इजराइल ने कई बार चेतावनी देने के बाद हमले किए हैं।

एपी

धीरज सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में