वेस्ट बैंक में और यहूदी बस्तियां बसाएंगे: इजराइल

वेस्ट बैंक में और यहूदी बस्तियां बसाएंगे: इजराइल

वेस्ट बैंक में और यहूदी बस्तियां बसाएंगे: इजराइल
Modified Date: May 29, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: May 29, 2025 1:06 pm IST

यरूशलम, 29 मई (एपी) इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 22 नयी यहूदी बस्तियां बसाएगा। इनमें नयी बस्तियां बसाना और बिना सरकारी अनुमति के पहले से निर्मित बस्तियों को वैध बनाना शामिल होगा।

इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में गाजा, पूर्वी यरूशलम और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था और फलस्तीनी चाहते हैं कि उनके भविष्य के राष्ट्र में ये तीनों क्षेत्र शामिल हों। ज्यादातर देश बस्तियों को अवैध और दशकों पुराने संघर्ष को हल करने में बाधा मानते हैं।

रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि बस्तियां बसाने से हमारी पकड़ मजबूत होगी।

 ⁠

उन्होंने कहा ‘इस फैसले से इजराइल की भूमि पर हमारे ऐतिहासिक अधिकार को मजबूत मिलेगी और फलस्तीनी आतंकवाद कुचला जाएगा।”

उन्होंने कहा कि यह “एक रणनीतिक कदम है जो इजराइल के लिए खतरा बनने वाले फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना को रोकेगा।”

इजराइल पहले ही इस क्षेत्र में 100 से अधिक बस्तियां बसा चुका है, जिनमें लगभग पांच लाख लोग रह रहे हैं।

एपी जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में