दुनिया यह सुनिश्चित करे कि ईरान फिर कभी परमाणु खतरा न बने: इजराइल

दुनिया यह सुनिश्चित करे कि ईरान फिर कभी परमाणु खतरा न बने: इजराइल

दुनिया यह सुनिश्चित करे कि ईरान फिर कभी परमाणु खतरा न बने: इजराइल
Modified Date: June 23, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: June 23, 2025 9:56 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 23 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने ईरान द्वारा बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में कहा कि ईरान के तीन परमाणु केन्द्रों पर अमेरिका के हमलों ने ‘‘विश्व के समक्ष मौजूद अस्तित्व के खतरे को समाप्त कर दिया है।’’

डैनन ने रविवार को कहा कि कूटनीति का मार्ग अपनाने की कोशिश की गई लेकिन ईरान ने ‘‘बातचीत की मेज का इस्तेमाल देर करने की रणनीति अपनाने, मिसाइलों का निर्माण करने और यूरेनियम संवर्धन करने में किया।’’

डैनन ने कहा कि इजराइल ने ईरान को कई साल दिए लेकिन वह नहीं माना इसलिए इजरायल ने कदम उठाया और ‘‘जब दुनिया परमाणु आपदा के मुहाने पर खड़ी थी तब अमेरिका आगे आया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि अब दुनिया को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ईरान फिर कभी परमाणु खतरा न बने।

एपी

शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में