पूर्वी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में फलस्तीनी अधिकारी और उनके अंगरक्षक की मौत

पूर्वी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में फलस्तीनी अधिकारी और उनके अंगरक्षक की मौत

पूर्वी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में फलस्तीनी अधिकारी और उनके अंगरक्षक की मौत
Modified Date: August 8, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: August 8, 2025 6:04 pm IST

बेरूत, आठ अगस्त (एपी) पूर्वी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में कई लोग मारे गए, जिनमें एक फलस्तीनी समूह का वरिष्ठ सदस्य और उसका अंगरक्षक भी शामिल हैं। फलस्तीनी समूह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समूह ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर लेबनानी सीमा पार मस्ना के पास हुए हवाई हमले में ‘पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन’ (पीएफएलपी) की केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद विसाह की मौत हो गई। ये लोग सीरिया जा रहे थे।

इजराइल ने हालांकि इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 ⁠

पीएफएलपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मारवान अब्दुल-अल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विसाह और उनके अंगरक्षक मुफीद हुसैन की मौत पर शोक व्यक्त किया।

अब्दुल-अल ने लिखा, ‘‘हमने अपने दो सबसे वफ़ादार साथियों को खो दिया है। उन्होंने अपनी जान आज़ादी के लिए कुर्बान कर दी।’’

वहीं, लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने पीड़ितों की पहचान बताए बिना कहा कि पूर्वी लेबनान पर हुए हवाई हमले में छह लोग मारे गए और 10 घायल हुए।

एपी शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में