गाजा पर इजराइली हवाई हमलों में बच्चों सहित 28 फलस्तीनियों की मौत

गाजा पर इजराइली हवाई हमलों में बच्चों सहित 28 फलस्तीनियों की मौत

गाजा पर इजराइली हवाई हमलों में बच्चों सहित 28 फलस्तीनियों की मौत
Modified Date: July 12, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: July 12, 2025 5:16 pm IST

दीर अल बलाह, 12 जुलाई (एपी)इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर किये गए ताजा हवाई हमले में चार बच्चों सहित कम से कम 28 फलस्तीनियों की मौत हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में शुक्रवार देर रात से शुरू हुए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

नासिर अस्पताल के मुताबिक, एक पेट्रोल पंप के निकट हुए हमलों में चार अन्य लोग मारे गए, तथा दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजराइली हवाई हमलों में 15 अन्य लोग मारे गए।

 ⁠

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि पिछले 48 घंटों में, सैनिकों ने गाजा पट्टी में लगभग 250 ठिकानों पर हमला किया, जिनमें आतंकवादी, गोला-बारूद गोदाम, टैंक-रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियां, स्नाइपर चौकियां, सुरंगें और हमास के अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

इजराइली सेना ने एसोसिएटेड प्रेस द्वारा नागरिकों की मौत के बारे में मांगी गई जानकारी के बारे में तत्काल टिप्पणी नहीं की है।

एपी धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में