इजराइल की गाजा पर बमबारी में 60 से अधिक लोगों की मौत

इजराइल की गाजा पर बमबारी में 60 से अधिक लोगों की मौत

इजराइल की गाजा पर बमबारी में 60 से अधिक लोगों की मौत
Modified Date: July 16, 2024 / 08:48 pm IST
Published Date: July 16, 2024 8:48 pm IST

दीर अल बलाह(गाजा पट्टी), 16 जुलाई (एपी) इजराइल द्वारा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एवं मंगलवार को गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र पर की गई बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक हमला इजराइल द्वारा घोषित ‘सुरक्षित क्षेत्र’ में भी किया गया।

इजराइल ने सबसे घातक हमला दोपहर में किया जो मुवासी के दक्षिणी शहर खान यूनिस के बाहर एक गैस स्टेशन के पास हुआ। मुवासी एक तटीय क्षेत्र है, जो मानवीय ‘सुरक्षित क्षेत्र’ का हिस्सा है, जहां इजरायली सेना ने फलस्तीनियों को अन्यत्र हमलों से बचने के लिए शरण लेने के लिए कहा है।

खान यूनिस के नसर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में 17 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इलाके में शरणार्थियों के लिए तंबू लगाए गए हैं।

 ⁠

इजराइल की सेना ने इस हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। यह हमला उसी इलाके में हुआ, जहां गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि शनिवार को हुए हमले में 90 से ज्यादा से फलस्तीनियों की मौत हो गई थी। इजराइल ने कहा था कि हमला हमास के शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद देइफ को निशाना बनाकर किया गया था।

यह हमले ऐसे समय किए गए हैं जब इजराइल और हमास संघर्ष विराम के नवीनतम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।

एक अन्य हमला नुसरियात और जोवाइदा के शरणार्थी शिविरों पर किया गया जिनमें 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य गोला नुसरियात के एक स्कूल पर गिरा जिसमें लोगों ने शरण ले रखी थी। इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाता ने मृतकों के शवों को देखा जिनमें से कुछ को नीले कंबल और चादर से ढक कर रखा गया था। शवों को दीर अल बलाह के अल अक्सा अस्पताल में पहुंचाया गया। इजराइली हमले के बाद शहर के ऊपर धुएं के गुबार उठते दिखे।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने मध्य गाजा में ‘‘ आतंकवादियों पर लक्षित हमला किया।’’ हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।

चिकित्सा अधिकारियों और एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं के मुताबिक खान यूनिस और दक्षिणी गाजा में सोमवार रात को किए गए दो हमलों में 12 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिमी तट पर भी हिंसा बढ़ गई है। मंगलवार को एक फलस्तीनी ने एक इजराइली पुलिसकर्मी को चाकू से हमला कर मामूली रूप से घायल कर दिया। जवाब में एक दूसरे अधिकारी ने गोली चलाई जिससे हमलावर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गाजा निवासी 19 वर्षीय युवक के रूप में हुई है।

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सात अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 38,600 से अधिक लोग मारे गए हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में