लेबनान-सीरिया सीमा पर इजराइली ड्रोन हमले में सरकार के करीबी सीरियाई कारोबारी की मौत

लेबनान-सीरिया सीमा पर इजराइली ड्रोन हमले में सरकार के करीबी सीरियाई कारोबारी की मौत

लेबनान-सीरिया सीमा पर इजराइली ड्रोन हमले में सरकार के करीबी सीरियाई कारोबारी की मौत
Modified Date: July 16, 2024 / 01:01 am IST
Published Date: July 16, 2024 1:01 am IST

बेरूत, 15 जुलाई (एपी) लेबनान-सीरिया सीमा के पास सोमवार को एक कार पर किए गए इजराइली ड्रोन हमले में सीरिया के एक प्रसिद्ध कारोबारी की मौत हो गई जिसपर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा था और जिसके सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के साथ अच्छे संबंध थे। सरकार समर्थक मीडिया ने यह जानकारी दी।

मीडिया के अनुसार सीरिया की सीमा के अंदर सबूरा इलाके के पास एक कार पर ड्रोन हमला किया गया जिसमें उसमें सवार कारोबारी मोहम्मद बारा कातेरजी मारे गए।

इजराइल की वायु सेना ने पिछले कुछ साल में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं और इनमें मुख्य रूप से ईरान समर्थित संगठनों तथा सीरिया की सेना के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। लेकिन सरकार से संबंधित हस्तियों को निशाना बनाने की घटना बमुश्किल ही सामने आई हैं।

 ⁠

एपी

वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में