इजराइली विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किया हमला

इजराइली विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किया हमला

इजराइली विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किया हमला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: January 18, 2021 10:15 am IST

यरूशलम, 18 जनवरी (एपी) इजराइली सेना के विमानों ने फलस्तीनी क्षेत्र से दागे गए दो रॉकेट के जवाब में सोमवार को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया।

सेना ने एक बयान में बताया कि लड़ाकू विमानों की मदद से हमास के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए। इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

अभी स्पष्ट नहीं है कि रॉकेट किसने दागे थे। हमास इजराइल के साथ एक अनाधिकृत संघर्षविराम समझौते के पालन का दावा करता है, लेकिन इजराइल गाजा से होने वाले किसी भी हमले के लिए हमास को ही जिम्मेदार ठहराता आया है।

 ⁠

इस बीच, हमास ने इजराइल पर संघर्ष विराम समझौते का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया।

एपी सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में