इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अस्पताल ले जाया गया

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अस्पताल ले जाया गया

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अस्पताल ले जाया गया
Modified Date: July 15, 2023 / 08:39 pm IST
Published Date: July 15, 2023 8:39 pm IST

यरुशलम, 15 जुलाई (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह ‘‘अच्छी स्थिति’’ में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है। नेतन्याहू (73) का इलाज तटीय शहर तेल अवीव के पास शीबा अस्पताल में किया जा रहा है, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया गया।

एक प्रमुख इजराइली समाचार साइट ‘वाल्ला’ ने नेतन्याहू के एक करीबी अधिकारी के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री बेहोश हो गए थे लेकिन अस्पताल में पूरी तरह से होश में थे। खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकी है।

 ⁠

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री के रूप में 15 वर्षों से ज्यादा समय तक कई कार्यकाल में सेवा की है। उनकी मौजूदा धुर दक्षिणपंथी सरकार ने पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभाली थी।

एपी आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में