इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने की सहमति दी

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने की सहमति दी

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने की सहमति दी
Modified Date: January 21, 2026 / 01:52 pm IST
Published Date: January 21, 2026 1:52 pm IST

यरुशलम, 21 जनवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है।

इस घोषणा से पहले नेतन्याहू के कार्यालय ने बोर्ड की कार्यकारी समिति की संरचना की आलोचना की थी।

बेंजामिन नेतन्याहू के बयान में कहा गया है कि उन्होंने ट्रंप का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

 ⁠

ट्रंप के नेतृत्व वाले ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की परिकल्पना मूल रूप से विश्व के कुछ चुनिंदा नेताओं के एक छोटे समूह के रूप में की गई है, जो गाजा युद्धविराम योजना की देखरेख करेगा।

ट्रंप प्रशासन की महत्वाकांक्षाएं अब एक व्यापक अवधारणा में तब्दील हो गई हैं, जिसमें ट्रंप ने दर्जनों देशों को निमंत्रण भेजा है और संकेत दिया है कि यह जल्द ही एक छद्म संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरह वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थता करेगा।

‘बोर्ड ऑफ पीस’ के बारे में बृहस्पतिवार को और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है जब ट्रंप स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में इसके बारे में घोषणा करेंगे।

बोर्ड का चार्टर अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा प्राप्त एक मसौदे से संकेत मिलता है कि अधिकतर शक्ति स्वयं ट्रंप के हाथों में केंद्रित रहेगी। मसौदे में कहा गया है कि एक अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान स्थायी सदस्यता सुनिश्चित करेगा।

अब तक कम से कम आठ देशों – इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात, मोरक्को, वियतनाम, कजाकिस्तान, हंगरी, अर्जेंटीना और बेलारूस ने इसमें भाग लेने पर सहमति जतायी है।

ट्रंप की ओर से पराग्वे के नेता सैंटियागो पेना, कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को भी निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। इसके अलावा, रूस, इजराइल, भारत, स्लोवेनिया, थाईलैंड और यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने भी निमंत्रण प्राप्त होने की बात कही है।

क्रेमलिन अब ‘‘विवरणों का अध्ययन’’ कर रहा है और अमेरिका के साथ संपर्कों में ‘‘सभी बारीकियों’’ की स्पष्टता चाहता है। यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कही। ट्रंप ने सोमवार रात पुष्टि की कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित किया गया है।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने या किन अन्य नेताओं को निमंत्रण मिलेंगे।

कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सीईओ मार्क रोवन, विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा और ट्रंप के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल शामिल हैं।

व्हाइट हाउस ने एक अन्य बोर्ड, गाजा कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की भी घोषणा की, जो युद्धविराम समझौते के अनुसार, समझौते के दूसरे चरण के कड़े प्रावधानों को लागू करने के लिए जिम्मेदार होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती, हमास को निरस्त्र करना और युद्ध प्रभावित क्षेत्र का पुनर्निर्माण शामिल है।

एपी अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में