इजराइली हमलों का नतांज भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर ‘प्रत्यक्ष प्रभाव’ पड़ा है : आईएईए
इजराइली हमलों का नतांज भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर ‘प्रत्यक्ष प्रभाव’ पड़ा है : आईएईए
दुबई, 17 जून (एपी) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने मंगलवार को कहा कि उसका अब मानना है कि ईरान के नतांज संवर्धन स्थल पर इजराइल के हवाई हमलों का वहां के भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर “प्रत्यक्ष प्रभाव” पड़ा है।
यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने नतांज के भूमिगत हिस्से में हमलों से हुए नुकसान का आकलन किया है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुख्य संवर्धन केंद्र है।
एजेंसी ने कहा, “शुक्रवार के हमलों के बाद एकत्रित ‘हाई रेजूलेशन’ उपग्रह चित्रों के निरंतर विश्लेषण के आधार पर आईएईए ने अतिरिक्त तत्वों की पहचान की है जो नतांज में भूमिगत संवर्धन हॉल पर प्रत्यक्ष प्रभाव का संकेत देते हैं।”
पहले ही, जमीन के ऊपर स्थित संवर्धन के लिये इस्तेमाल होने वाले क्षेत्र को नष्ट कर दिया गया था, साथ ही सुविधा को संचालित करने वाले विद्युत उपकरण भी नष्ट कर दिए गए थे।
एपी प्रशांत माधव
माधव

Facebook



