इजराइली सैनिक गाजा शहर में और आगे बढ़े

इजराइली सैनिक गाजा शहर में और आगे बढ़े

इजराइली सैनिक गाजा शहर में और आगे बढ़े
Modified Date: September 17, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: September 17, 2025 7:41 pm IST

यरूशलम, 17 सितंबर (एपी) इजराइल की ओर से गाजा शहर में “हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए” जमीनी हमले शुरू किए जाने के एक दिन बाद इजराइली सैनिक और टैंक बुधवार को क्षेत्र में और भीतर तक घुस गए।

वहीं, इजराइल का सैन्य अभियान तेज होने के बीच बड़े पैमाने पर फलस्तीनियों के क्षेत्र छोड़कर भागने की खबरें हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि वायुसेना और लड़ाकू इकाइयों ने जमीन पर सैनिकों के आगे बढ़ने से पहले पिछले कुछ दिनों में गाजा शहर पर 150 से अधिक बार हमला किया, जिससे वहां स्थित कई आवासीय टावर क्षतिग्रस्त हो गए।

 ⁠

इजराइल का दावा है कि हमास इन टावर का इस्तेमाल सैनिकों पर नजर रखने के लिए कर रहा है।

गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की ओर से मंगलवार को रातभर किए गए हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों में छिड़ी लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या करीब 65 हजार पहुंच गई है।

गाजा शहर में इजराइल के तेज होते सैन्य अभियान के बीच बड़ी संख्या में फलस्तीनी क्षेत्र छोड़कर भाग रहे हैं। इजराइल ने गाजा शहर के दक्षिण में बुधवार से दो दिन के लिए एक और गलियारा खोल दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग क्षेत्र से बाहर निकल सकें।

एपी पारुल शफीक

शफीक


लेखक के बारे में