Israel Attack On Gaza

Israel Attack On Gaza: इजरायल का गाजा पर हवाई हमला! करीब 404 फिलिस्तीनियों की मौत, PM नेतन्याहू ने कहा ‘हम हमास को बर्बाद कर देंगे’

Israel Attack On Gaza: इजरायल का गाजा पर हवाई हमला! करीब 404 फिलिस्तीनियों की मौत, पीएम नेतन्याहू ने कहा 'हम हमास को बर्बाद कर देंगे' |

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 08:00 AM IST
,
Published Date: March 19, 2025 8:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • गाजा में हवाई हमले में करीब 404 फलस्तीनी की मौत।
  • अब हम हमास को नष्ट करने तक पीछे नहीं हटेंगे: पीएम नेतन्याहू
  • हम हमास को बर्बाद कर देंगे और इजरायल जीतेगा: पीएम नेतन्याहू

दीर अल-बलाह। Israel Attack On Gaza: इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी। अचानक किये गए इस हमले की वजह से जनवरी से लागू संघर्षविराम टूट गया तथा 17 महीने से जारी युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

read more: Liquor Shop Closed Latest News Today: मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर! आज बंद रहेंगी शराब दुकानें, सरकारी दफ्तरों पर भी लटका रहेगा ताला 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्षविराम समझौते में बदलाव की इजराइली मांग को हमास द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद हमले का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि हमले का दायरा बढ़ने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इजराइल के फैसले का समर्थन किया। इजराइली सेना ने लोगों को पूर्वी गाजा छोड़ने और मध्य की ओर बढ़ने का आदेश दिया, जिससे संकेत मिलते हैं कि इजराइल जल्द ही नये सिरे से जमीनी स्तर पर सैन्य अभियान शुरू कर सकता है।

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजरायल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’ रमजान के महीने के दौरान हुए इस हमले से वह युद्ध फिर से शुरू हो सकता है, जिसमें पहले ही हजारों फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा में व्यापक तबाही हुई है। साथ ही, इससे हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग दो दर्जन इजराइली बंधकों की स्थिति को लेकर भी सवाल उठते हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अभी भी जीवित हैं।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू का युद्ध फिर से शुरू करने का फैसला शेष बंधकों के लिए ‘मौत की सजा’ के बराबर है। इज़्ज़त अल-रिशेक ने नेतन्याहू पर अपने गठबंधन को बचाने के लिए हमले शुरू करने का आरोप लगाया और मध्यस्थों से कहा कि वे इस तथ्य का खुलासा करें कि संघर्षविराम किसने तोड़ा। हमास ने कहा कि मंगलवार के हमलों में कम से कम चार वरिष्ठ अधिकारी मारे गए। बमबारी के कई घंटे बाद भी हमास द्वारा किसी हमले की कोई सूचना नहीं आयी, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसे अभी भी संघर्षविराम बहाल होने की उम्मीद है।

ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब नेतन्याहू पर इजरायल में दबाव बढ़ रहा है, बंधक संकट से निपटने के उनके तरीके और इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख को बर्खास्त करने के उनके फैसले को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। हमलों के बाद, लंबे समय से जारी भ्रष्टाचार के मुकदमे में उनकी हालिया गवाही रद्द कर दी गई।

बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य समूह ने सरकार पर संघर्षविराम से पीछे हटने का आरोप लगाया और कहा कि उसने ‘‘बंधकों के मुद्दे को छोड़ने का विकल्प चुना।’’ बंधकों और लापता परिवारों के संगठन ने एक बयान में कहा, ‘हम अपने प्रियजनों को हमास की भयानक कैद से वापस लाने की प्रक्रिया को जानबूझकर खत्म करने से हैरान, क्रोधित और भयभीत हैं।’’

गाजा के अस्पतालों में घायलों का लगा तांता

शव यूरोपियन अस्पताल में लाये गए। यूरोपियन अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी शहर राफा में एक मकान पर हुए हमले में एक परिवार के 17 सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें कम से कम 12 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मृतकों में पांच बच्चे, उनके माता-पिता और एक अन्य व्यक्ति और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। दक्षिणी शहर खान यूनिस में, ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के संवाददाताओं ने विस्फोट की आवाज सुनी और धुएं के गुबार देखे। घायल लोगों को एंबुलेंस से नासर अस्पताल लाया गया, जहां मरीज फर्श पर पड़े थे, कुछ दर्द से कराह रहे थे।

कई फलस्तीनियों ने कहा कि उन्हें युद्ध के फिर से शुरू होने की आशंका थी, जब संघर्षविराम के दूसरे चरण पर बातचीत फरवरी की शुरुआत में तय समय पर शुरू नहीं हो सकी। इसके बजाय, इजराइल ने एक वैकल्पिक प्रस्ताव अपनाया और हमास पर इसे स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए क्षेत्र के 20 लाख फलस्तीनियों को भोजन, ईंधन और अन्य सहायता के सभी आपूर्ति रोक दी।

करीब 404 लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कम से कम 404 लोग मारे गए और 560 से अधिक घायल हुए। मंगलवार को पहले उसने यह कहा था कि 413 लोग मारे गए और 660 घायल हुए। हालांकि, उसने मृतकों और घायलों की संख्या को संशोधित किया। बचावकर्मी अभी भी मलबे में मृतकों और घायलों की तलाश कर रहे हैं, जबकि हमले जारी हैं। अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया और हमास को दोषी ठहराया।

इजराइल ने गाजा पर हमला क्यों किया?

इजराइल ने गाजा पर हमला करने का आदेश उस समय दिया जब संघर्षविराम समझौते में इजराइली मांग को हमास ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद इजराइल ने सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

गाजा में हुए हमलों में कितने लोग मारे गए?

गाजा पर हुए हमलों में कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

क्या इजराइल और हमास के बीच संघर्ष फिर से शुरू हो गया है?

हां, यह हमला संघर्षविराम टूटने के बाद हुआ, और इस हमले से 17 महीने से चल रहे युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

इजराइल के हमले के बाद क्या प्रतिक्रिया है?

इजराइल के हमले के बाद हमास ने कहा कि नेतन्याहू का यह कदम बंधकों की स्थिति को और अधिक गंभीर बना सकता है। वहीं, इजराइल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं।

इजराइल के गाजा पर हमले के बाद बंधकों की स्थिति क्या है?

हमले के बाद इजराइल द्वारा बंधकों को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब अब भी स्पष्ट नहीं है, और हमास ने दावा किया कि कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए।