रंगपंचमी के त्योहार के मौके पर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे तो वहीं सभी बैंक खुले रहेंगे।
शराब दुकान की बात करें तो शाम 5 बजे तक राजधानी में शराब दुकानें बंद रहेंगी।
त्यौहार के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेगा।
भोपाल। Liquor Shop Closed Latest News Today: हिंदू धर्म में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं और इन्हीं में से एक है रंग पंचमी। होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी मनाई जाती है। रंगपंचमी की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अलग ही धूम देखने को मिलती है। वहीं मध्यप्रदेश में भी रंगपंचमी की धूम देखी जाएगी। आज रंगपंचमी के मौके पर एमपी में स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
बता दें कि भोपाल में रंगपंचमी के त्योहार के मौके पर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे तो वहीं सभी बैंक खुले रहेंगे। वहीं शराब दुकान की बात करें तो शाम 5 बजे तक राजधानी में शराब दुकानें बंद रहेंगी। सभी बार और वाइन आउटलेट के साथ ही किसी भी मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक रहेगी। त्यौहार के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेगा। शहर में सुबह 8 बजे से 4 बजे तक बस सेवा भी बंद रहेगी। इंटरसिटी बस सेवा भी बंद रहेगी।
आज कांग्रेस का होली मिलन समारोह
आज एमपी कांग्रेस का होली मिलन समारोह है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निवास पर समारोह आयोजित किया गया है। मिलन समारोह में कांग्रेस नेता ‘मोहब्बत की होली’ खेलेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत तमाम कांग्रेस विधायक शामिल होंगे। साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।