रूसी साजो-सामान में निवेश जारी रखना भारत के हित में नहीं : ऑस्टिन

रूसी साजो-सामान में निवेश जारी रखना भारत के हित में नहीं : ऑस्टिन

रूसी साजो-सामान में निवेश जारी रखना भारत के हित में नहीं : ऑस्टिन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 6, 2022 11:48 am IST

वाशिंगटन, छह अप्रैल (भाषा) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मंगलवार को सांसदों से कहा कि रूस के सैन्य उपकरणों में निवेश जारी रखना भारत के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि नयी दिल्ली रूसी सैन्य उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करे।

ऑस्टिन ने वार्षिक रक्षा बजट पर अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान सदन की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों को बताया, ”हम उनके (भारत) साथ बात करके उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि रूसी उपकरणों में निवेश जारी रखना उनके हित में नहीं है। हम चाहते हैं कि वे सभी प्रकार के रूसी उपकरणों में निवेश कम करें।”

ऑस्टिन ने कांग्रेस सदस्य जो विल्सन के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। विल्सन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर भारत की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी।

 ⁠

भाषा

जोहब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में