कृत्रिम अंग लगाने की सेवा मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल कर रहा ‘जयपुर फुट यूएसए’

कृत्रिम अंग लगाने की सेवा मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल कर रहा ‘जयपुर फुट यूएसए’

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 12 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच ‘जयपुर फुट यूएसए’ ने विशेष रूप से डिजाइन की गई एक मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से दिव्यांगजन को नि:शुल्क कृत्रिम अंग लगाने की पहल की है। मोबाइल वैन के जरिए जल्द ही गुजरात के जिलों में भी कृत्रिम अंग लगाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि सभी आवश्यक उपकरणों से लैस मोबाइल वैन जल्द ही सड़क पर उतरेगी। इस वैन में तीन तकनीशियन और विशेषज्ञ होंगे, जो रोजाना आठ से 10 कृत्रिम अंग लगा सकेंगे। न्यूयॉर्क में इस पहल की शुरुआत विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार को की।

भंडारी ने बताया कि न्यूयॉर्क के युवा निखिल मेहता को मोबाइल वैन के बारे में सूझा। जयपुर फुट यूएसए दिव्यांगजन को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाने के संबंध में गुजरात के मेहसाणा में वडनगर के जिला प्रशासन के संपर्क में पहले से है। भंडारी ने यहां मुरलीधरन से मुलाकात की और उन्हें वैश्विक महामारी के बीच कृत्रिम अंग लगाने के प्रयास जारी रखने के जयपुर फुट यूएसए के प्रयासों और मोबाइल वैन के बारे में बताया।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद