जैश प्रमुख अजहर ने माना कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 लोग, चार करीबी मारे गए

जैश प्रमुख अजहर ने माना कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 लोग, चार करीबी मारे गए

जैश प्रमुख अजहर ने माना कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 लोग, चार करीबी मारे गए
Modified Date: May 7, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: May 7, 2025 1:17 pm IST

लाहौर, सात मई (भाषा) जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को कबूल किया कि बहावलपुर में उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं।

अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के पांच अन्य बच्चे शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां तथा दो अन्य करीबी साथियों की भी जान चली गई।

 ⁠

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में