जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों और बिम्सटेक पर चर्चा की |

जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों और बिम्सटेक पर चर्चा की

जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों और बिम्सटेक पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 10:59 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 10:59 pm IST

मस्कट, 16 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों व बिम्सटेक पर चर्चा की।

विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात हुई। बातचीत हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बिम्सटेक पर भी केंद्रित थी।”

बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) में सात देश बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमा, भूटान और नेपाल शामिल हैं।

बांग्लादेश, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अगली अध्यक्षता करेगा, जो इस वर्ष दो से चार अप्रैल तक बैंकॉक में आयोजित किया जाएगा।

हुसैन ने द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव को रोकने के प्रयासों के तहत ओमान में हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान जयशंकर से मुलाकात की है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers