जयशंकर ने इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, लाओस, वियतनाम के समकक्षों के साथ वार्ता की
जयशंकर ने इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, लाओस, वियतनाम के समकक्षों के साथ वार्ता की
(फोटो के साथ)
जकार्ता, 12 जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम समेत विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें कीं और द्विपक्षीय सहयोग एवं आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैंड की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां इंडोनेशिया की राजधानी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न के साथ बैठक कर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की।
जयशंकर ने बताया कि उन्होंने होर्न के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास पर चर्चा की।
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त, साइबर और समुद्री क्षेत्रों में भारत-आसियान संवाद का सुझाव दिया। ऊर्जा, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य एवं कल्याण के क्षेत्र में मौजूदा कार्यों का उल्लेख किया। हमारे ‘ट्रैक दो’ जुड़ाव का विस्तार करने पर सहमति हुई।’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे आसियान संबंधों ने हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण के लिए मार्ग प्रशस्त किया, इसलिए भारत आसियान केंद्रित सिद्धांत के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है।’’
जयशंकर ने कहा कि वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन के साथ उनकी ‘‘सार्थक बैठक’’ हुई। इस दौरान उन्होंने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, हवाई संपर्क और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की।
जयशंकर ने मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ जाम्ब्री अब्दुल कादिर से भी मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘आसियान से संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत में उनके स्वागत के लिए उत्सुक हूं।’’
वह दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंडोनेशिया त्रिपक्षीय सम्मेलन में इंडोनेशियाई विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ शामिल हुए।
उन्होंने लाओस के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सेलुमक्से कोमासिथ से भी मुलाकात की और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और बहुपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की।
इंडोनेशिया में अपने प्रवास के दौरान, जयशंकर आसियान ढांचे के तहत आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच के प्रारूप में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। जकार्ता के बाद जयशंकर रविवार को मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकॉक जाएंगे।
भाषा आशीष सिम्मी
सिम्मी

Facebook



