जयशंकर ने पेरिस में रणनीतिक समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की

जयशंकर ने पेरिस में रणनीतिक समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 12:40 AM IST
,
Published Date: June 15, 2025 12:40 am IST
जयशंकर ने पेरिस में रणनीतिक समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की

पेरिस, 14 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को फ्रांस के रणनीतिक समुदाय के सदस्यों के साथ मुलाकात कर वैश्विक पुनर्संतुलन पर चर्चा की और मजबूत भारत-यूरोप साझेदारी की संभावना पर बल दिया।

जयशंकर ने पेरिस स्थित फ्रांस के राष्ट्रीय पुस्तकालय का भी दौरा किया और वहां के संग्रह में शास्त्रीय भारतीय पांडुलिपियों और ग्रंथों को देखा।

उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष के साथ विरासत संरक्षण को लेकर दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज पेरिस में रणनीतिक समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करके खुशी हुई। मौजूदा वैश्विक पुनर्संतुलन, डेटा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा के बढ़ते महत्व और एक मजबूत भारत-यूरोप साझेदारी की संभावना पर चर्चा की गई।’’

वह 11 से 14 जून तक फ्रांस के दौरे पर थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)