जयशंकर ने यूएई के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा

जयशंकर ने यूएई के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा

जयशंकर ने यूएई के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा
Modified Date: January 29, 2025 / 11:00 pm IST
Published Date: January 29, 2025 11:00 pm IST

दुबई, 29 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को दुबई के शहजादे और संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की और संयुक्त अरब अमीरात-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

जयशंकर दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और संबंधों को नयी गति देने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यूएई पहुंचे थे।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दुबई के शहजादे और यूएई के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री हमदान मोहम्मद से मिलकर प्रसन्नता हुई। दोस्ती के गहरे संबंधों और हमारे लोगों की भलाई के लिए उन्हें आगे बढ़ाने पर गर्मजोशी से बातचीत हुई।’’

 ⁠

वहीं यूएई के शहजादे ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री के साथ ‘‘यूएई-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने के तरीकों’’ पर चर्चा की।

जयशंकर ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अप्रैल में नयी दिल्ली आने का निमंत्रण दिया।

हमदान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे भारत के प्रधानमंत्री की ओर से अप्रैल में देश की यात्रा करने का निमंत्रण पाकर खुशी हुई। हमारे देशों के बीच स्थायी संबंधों ने यूएई-भारत संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में कार्य करती है और क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्थिरता में योगदान देती है।’’

सोमवार को जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में