जयशंकर ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर यूएई के विदेश मंत्री से मिले |

जयशंकर ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर यूएई के विदेश मंत्री से मिले

जयशंकर ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर यूएई के विदेश मंत्री से मिले

:   Modified Date:  June 2, 2023 / 09:33 PM IST, Published Date : June 2, 2023/9:33 pm IST

केपटाउन, दो जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान से ब्रिक्स की बैठक से इतर मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जाने के तरीकों पर चर्चा की।

जयशंकर यहां ब्रिक्स समूह के एक सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी नियमित बैठकें और निरंतर बातचीत हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जाने में सहायक होती हैं। हमेशा वैश्विक राजनीति पर उनके विचार और दृष्टिकोण से लाभान्वित होते हैं।’’

शेख अब्दुल्ला ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हैं।

वेनेजुएला, अर्जेंटीना, ईरान, अल्जीरिया, सऊदी अरब और यूएई उन देशों की सूची में हैं जिन्होंने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए या तो औपचारिक रूप से आवेदन किया है या इसमें शामिल होने में रुचि व्यक्त की है।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers