जयशंकर ने प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को ‘श्रद्धांजलि दी

जयशंकर ने प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को ‘श्रद्धांजलि दी

जयशंकर ने प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को ‘श्रद्धांजलि दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 15, 2022 4:29 pm IST

काहिरा, 15 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को ‘हेलिओपोलिस कॉमनवेल्थ वार ग्रेव सेमेटरी’ पहुंचे और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और फलस्तीन में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

जयशंकर मिस्र के विदेश मंत्री सामेह हसन शौकरी के न्योते पर दो दिन की यात्रा पर यहां आए हैं।

कब्रिस्तान दौरे की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मानवता की सेवा में भारतीयों ने दुनिया भर में बलिदान दिए हैं। ऐसे में जब हम आधुनिक और समान वैश्विक व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वे हमें प्रेरणा दे रहे हैं।’’

 ⁠

‘हेलिओपोलिस वार सेमेटरी’ में हेलिओपोलिस (पोर्ट तेव्फिक) मेमोरियल और हेलियोपोलिस (एडेन) मेमोरियल शामिल है।

हेलिओपोलिस (पोर्ट तेव्फिक) मेमोरियल में ब्रिटिश भारतीय सेना में काम करते हुए प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में शहीद हुए 4,000 भारतीय सैनिकों और अज्ञात कब्र हैं। हेलियोपोलिस (एडेन) मेमोरियल में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एडेन की रक्षा करते हुए शहीद हुए राष्ट्रमंडल देशों के 600 से ज्यादा सैनिकों और अज्ञात कब्र हैं।

जयशंकर ने आज दिन में मिस्र की राजधानी में स्थित ‘अल होरिया पार्क’ में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि इस पार्क में 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनकी आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में