Jay North Passes Away: टीवी जगत को लगा जोरदार झटका.. शरारती बच्चे का किरदार निभाने वाले कलाकार ने दुनिया ये कहा अलविदा
Jay North Passes Away: टीवी जगत को लगा जोरदार झटका.. शरारती बच्चे का किरदार निभाने वाले कलाकार ने दुनिया ये कहा अलविदा
Jay North Passes Away| Image source: @people Jay North Passes Away| Image source: @people
- ‘डेनिस दल मेनिस’ के जे नॉर्थ का निधन
- 73 वर्ष की आयु में दुनिया से कहा अलविदा
- कैंसर से जूझ रहे थे जे नॉर्थ
Jay North Passes Away: लेक बटलर (अमेरिका)। टेलीविजन शृंखला ‘डेनिस दल मेनिस’ के चार सीजन में भूरे बालों वाले शरारती बच्चे की भूमिका निभाने वाले जे नॉर्थ का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। नॉर्थ के पुराने दोस्त लॉरी जैकबसन और उनके बुकिंग एजेंट बोनी वेंट ने कहा कि कोलन कैंसर से जूझते हुए नॉर्थ का रविवार को फ्लोरिडा के लेक बटलर में उनके घर पर निधन हो गया।
Read More: Toxic New Release Date: खत्म हुआ इंतजार.. सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी साउथ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘टॉक्सिक’
जैकबसन ने फेसबुक पर अपने शोक संदेश में लिखा, ‘‘उनका दिल पहाड़ जितना बड़ा था, अपने दोस्तों से बहुत प्यार करते थे। वह हमें अक्सर फोन करते थे और हर बातचीत को ‘मैं तुम्हें तहेदिल से प्यार करता हूं’ के साथ समाप्त करते थे।’’
Read More: Padma Shri Ram Sahay Pandey Death: नहीं रहे पद्मश्री रामसहाय पांडे.. दुनियाभर में राई डांस को दिलाई थी पहचान, सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए कही ये बात
बता दें कि, नॉर्थ जब छह वर्ष के थे, तब उन्हें हैंक केचम की लोकप्रिय कॉमिक शृंखला के धारावाहिक रूपांतरण में मुस्कुराते हुए शरारती बच्चे की भूमिका निभाने को मिली थी। साल 1959 में शुरू हुई इस धारावाहिक शृंखला में डेनिस के धैर्यवान माता-पिता की भूमिका हर्बर्ट एंडरसन और ग्लोरिया हेनरी ने निभाई थी। नॉर्थ के परिवार में उनकी तीसरी पत्नी सिंडी और तीन सौतेली बेटियां हैं।

Facebook



