नईदिल्ली। Jeff Bezos’s rocket flying दुनिया के दूसरे सबसे बड़े आदमी जेफ बेजोस का एक रॉकेट उड़ान भरने के साथ आग लग गई। जानकारी के अनुसार सोमवार 12 सितंबर को रॉकेट ने उड़ान भरी लेकिन कुछ ही देर बाद आग लग गई। हालंकि आग लगने के दौरान रॉकेट में कोई व्यक्ति नहीं था, उसमें सिर्फ समान भेजा जा रहा था
Jeff Bezos’s rocket flying रॉकेट के फेल होते ही कैप्सूल ने खुद को अलग कर लिया। थोड़ी देर ऊपर जाने के बाद वह वापस पैराशूट की मदद से टेक्सास के रेगिस्तान में सुरक्षित गिरा। रइस उड़ान का वीडियो भी सामने आया था। यह कंपनी का 23वां न्यू शेपहर्ड मिशन था। जिसमें नासा का भी पैसा लगा था। नासा द्वारा प्रायोजित प्रयोगों के लिए सामान भेजा गया थाण् ये चीजें कुछ मिनटों के लिए ही माइक्रोग्रैविटी में तैरती रहनी थीं।
इस अभियान की विफलता के बाद अब ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपहर्ड बेड़े को तब तक उड़ान भरने से रोक दिया गया है जब तक कि एफएए सुरक्षा जांच नहीं करता। इस हादसे के कारणों की जांच के बाद ही अन्य उड़ानों को इजाजत दी जाएगी। सोमवार को जिस रॉकेट में आग लगी वह आठ बार उड़ान भर चुका था।
Read More: दबंगों ने पहले महिला के फाड़े, फिर दूसरे ने बनाया वीडियो, घर में घुसकर किया ये काम
बता दें कि साल 2022 में यह चाथा अभियान था। इससे पहले तीन उड़ानें सफल रही थीं। ऑरिजन के पृथ्वी की कक्षा में पर्यटन की योजना के तहत यह रॉकेट 31 लोगों को अंतरिक्ष में ले जा चुका हैण् इस यात्रा के तहत पर्यटकों को पृथ्वी से लगभग 100 किलोमीटर ऊपरकक्षा में ले जाया जाता है।