अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, बैटलग्रांड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद तय

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, बैटलग्रांड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद तय

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिका चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर लिया है। डेमोक्रेट के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने डोनाल्ड ट्रम्प को शिकस्त देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जीत दर्ज कर ली है। यह जीत निर्णायक राज्य पेनसिल्वेनिया में बाइडेन के जीत के बाद प्रोजेक्ट किया गया।

ये भी पढ़ें:शिक्षक का सिर कलम करने का समर्थन करने वाले बच्चों से पुलिस ने पूछे सवाल

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन शुक्रवार को महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में अपने प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे थे, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपेन टीम ने हार तय देख शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था कि जो बाइडेन (Joe Biden) की संभावित जीत को वह कोर्ट में चुनौती देंगे।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन: जनगणना के खाके में सिख समूह का विकल्प देने की मांग से संबं…

ट्रंप की कंपेन टीम के जनरल काउंसिल मैट मार्गन का कहना है कि बाइडेन की जीत का दावा झूठा है और चुनावी दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव परिणाम अब कानूनी लड़ाई में फंसता हुआ दिख रहा है।