जो केनेडी तृतीय ने सीनेटर एडवर्ड मार्के से हार मानी
जो केनेडी तृतीय ने सीनेटर एडवर्ड मार्के से हार मानी
बोस्टन (अमेरिका), दो सितंबर (एपी) अमेरिकी सांसद जो कैनेडी तृतीय ने मंगलवार की डेमोक्रेटिक सीनेट प्राइमरी में सीनेटर एडवर्ड मार्के से हार मान ली है जिसके बाद मार्के के लिए छह और साल पद पर बने रहने की संभावना बढ़ गई है।
इस जीत से प्रसिद्ध राजनीतिक परिवार की युवा पीढ़ी के किसी सदस्य को सीनेट सीट नहीं मिल पाएगी।
अभियान के दौरान, 74 वर्षीय मार्के ने खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी की उदारवादी खेमे के सदस्य के तौर पर खुद को स्थापित किया था।
उन्होंने ‘ग्रीन न्यू डील’ पर न्यूयॉर्क की सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासिया कोर्टेज के साथ काम किया था और एक समय पर 39 वर्षीय कैनेडी को “केवल नाम से प्रगतिशील’’ बताया था।
रॉबर्ट एफ कैनेडी के पोते, कैनेडी ने मार्के को लोगों से कटा बताया था।
एपी नेहा शाहिद
शाहिद

Facebook



