जॉनसन एंड जॉनसन पर रोक से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : व्हाइट हाउस सलाहकार

जॉनसन एंड जॉनसन पर रोक से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : व्हाइट हाउस सलाहकार

जॉनसन एंड जॉनसन पर रोक से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : व्हाइट हाउस सलाहकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: April 13, 2021 3:21 pm IST

वाशिंगटन, 13 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस के एक सलाहकार ने कहा है कि अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) द्वारा जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) के टीके पर लगाई गई रोक का अमेरिका में टीकाकरण की संपूर्ण योजना पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

व्हाइट हाउस कोविड-19 के प्रतिक्रिया समन्वयक जेफ जियेंट्स ने कहा, ‘‘हम अब अपने राज्यों और संघीय साझेदारों के साथ इस दिशा में काम कर रहे हैं कि किसी को यदि जे एंड जे का टीका लगना निर्धारित है तो उसे जल्द ही फाइजर या मॉडर्ना का टीका लग जाए।’’

सीडीसी और एफडीए ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने जॉनसन एंड जॉनसन के टीके के इस्तेमाल पर रोक की सिफारिश की है क्योंकि इस टीके की खुराक लेने के बाद एक दुर्लभ तरह के रक्त के थक्के के जमने के छह मामले आये हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है।

 ⁠

जियेंट्स ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह में हमने हर सप्ताह फाइजर और मॉडर्ना की 2.5 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई हैं और इस सप्ताह हम इन टीकों की 2.8 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराएंगे।’’

उन्होंने कहा कि 30 लाख खुराक प्रतिदिन की टीकाकरण की मौजूदा रफ्तार बनाये रखने और राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने तक 20 करोड़ अमेरिकियों को टीका लगाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है।

एपी

वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में