लाहौर में प्रेस क्लब के बाहर पत्रकार की गोली मारकर हत्या

लाहौर में प्रेस क्लब के बाहर पत्रकार की गोली मारकर हत्या

लाहौर में प्रेस क्लब के बाहर पत्रकार की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: January 24, 2022 9:36 pm IST

लाहौर, 24 जनवरी (भाषा) अज्ञात लोगों ने सोमवार को लाहौर प्रेस क्लब के बाहर एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हसनैन शाह जब प्रेस क्लब के बाहर अपनी कार खड़ी कर रहे थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जियसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह करीब 40 साल के थे।

उन्होंने कहा कि दोनों हमलावर भीड़भाड़ वाले इलाके से भागने में सफल रहे। लाहौर निवासी शाह कैपिटल टीवी में अपराध संवाददाता थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘हम उन खबरों की पड़ताल कर रहे हैं कि उनकी कुछ लोगों से दुश्मनी थी।’

पाकिस्तान के विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शाह की हत्या की निंदा की है और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार से उनके हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में 1993 से अब तक 85 पत्रकारों की हत्या हुयी जिनमें 2021 में चार पत्रकारों की हत्या शामिल है।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में