ट्रंप के फैसलों पर आपत्ति जताने वाले न्यायाधीश ‘संवैधानिक संकट’ खड़ा कर रहे : व्हाइट हाउस |

ट्रंप के फैसलों पर आपत्ति जताने वाले न्यायाधीश ‘संवैधानिक संकट’ खड़ा कर रहे : व्हाइट हाउस

ट्रंप के फैसलों पर आपत्ति जताने वाले न्यायाधीश ‘संवैधानिक संकट’ खड़ा कर रहे : व्हाइट हाउस

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 12:52 AM IST
,
Published Date: February 13, 2025 12:52 am IST

वाशिंगटन, 12 फरवरी (एपी) ‘व्हाइट हाउस’ ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ आदेश पारित करने वाले न्यायाधीश “न्यायिक कार्यकर्ताओं” की तरह काम कर रहे हैं और देश में “संवैधानिक संकट” खड़ा कर रहे हैं।

‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास और कार्यालय) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के फैसलों की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, “हमारा मानना ​​है कि ये न्यायाधीश कानून के ईमानदार मध्यस्थों के बजाय न्यायिक कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहे हैं।”

एपी पारुल खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers