जूलियन असांजे ने अमेरिका प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में अपील की |

जूलियन असांजे ने अमेरिका प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में अपील की

जूलियन असांजे ने अमेरिका प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 1, 2022/9:48 pm IST

लंदन, एक जुलाई (एपी) विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने ब्रिटेन सरकार के उस फैसले के खिलाफ अपील की है जिसमें पिछले महीने उनके अमेरिका प्रत्यर्पण का आदेश दिया गया था।

अपील शुक्रवार को उच्च न्यायालय में दायर की गई। अपील के बारे में कोई और विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं है।

असांजे के समर्थकों ने शनिवार को मनाए जाने वाले उनके 51वें जन्मदिन से पहले उनकी पत्नी स्टेला असांजे के साथ विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग शुक्रवार को गृह कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और जेल से असांजे की रिहाई की मांग की।

जूलियन असांजे ने अमेरिका भेजे जाने से बचने के लिए वर्षों तक ब्रिटिश अदालतों में लड़ाई लड़ी है। अमेरिका में उन्हें जासूसी के 17 आरोपों और कंप्यूटर के दुरुपयोग के एक आरोप का सामना करना पड़ेगा।

अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे ने गोपनीय राजनयिक केबल और सैन्य फाइलें चुराने में अमेरिकी सेना के खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग की मदद की, जिसे बाद में विकीलीक्स ने प्रकाशित किया जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ गई।

एपी नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)