गुप्त रूप से धन देने संबंधी ट्रंप के खिलाफ मामले में जूरी चयन की प्रक्रिया पूरी होने के करीब |

गुप्त रूप से धन देने संबंधी ट्रंप के खिलाफ मामले में जूरी चयन की प्रक्रिया पूरी होने के करीब

गुप्त रूप से धन देने संबंधी ट्रंप के खिलाफ मामले में जूरी चयन की प्रक्रिया पूरी होने के करीब

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : April 19, 2024/9:59 pm IST

न्यूयॉर्क, 19 अप्रैल (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक पोर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने संबंधी मामले की सुनवाई की खातिर जूरी के 12 सदस्यों और छह वैकल्पिक सदस्यों की समिति तय करने के लिए शुक्रवार को वकीलों ने कड़ी मशक्कत की।

न्यूयॉर्क से 12 लोगों को जूरी के लिए चुने जाने के बाद वकीलों ने अपना ध्यान वैकल्पिक सदस्यों को चुनने पर केंद्रित किया।

वैकल्पिक सदस्य सुनवाई के दौरान बीमार पड़ने वाले जूरी के मूल सदस्यों का स्थान ले सकते हैं। वैकल्पिक सदस्य जूरी के अन्य सदस्यों की तरह ही साक्ष्य पर गौर कर सकते हैं लेकिन मूल सदस्य का स्थान मिलने पर ही वे चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।

बृहस्पतिवार की कार्यवाही में जूरी चयन प्रक्रिया में अनिश्चितता की स्थिति देखने को मिली थी। इससे एक दिन पहले बैठी जूरी में शामिल रहे दो सदस्यों को पैनल से हटा दिया गया।

न्यायाधीश ने कहा कि शुरूआती दलील सोमवार को पेश की जा सकती है।

ट्रंप ने शुक्रवार को अदालत कक्ष में पहुंचने के बाद न्यायाधीश द्वारा जारी किये गए उस आदेश के बारे में शिकायत की जिसमें गवाहों के बारे में उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से बयान देने पर रोक लगा दी गई है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यायाधीश, अभियोजकों और संभावित गवाहों की आलोचना की थी जिसके चलते जिला अटार्नी को उनके खिलाफ यह प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करना पड़ा।

न्यायाधीश, ट्रंप को अवमानना का दोषी करार देने के अभियोजन के अनुरोध पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे।

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और खुद को राजनीति से प्रेरित न्याय प्रणाली का शिकार बताया।

यह देश के किसी भी पूर्व राष्ट्रपति से संबंधित पहला आपराधिक मुकदमा और ट्रंप के चार अभियोगों में से भी पहला मुकदमा है।

ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन दिए जाने का मामला 2016 का है। उस समय ट्रंप के पोर्न स्टार के साथ संबंध होने की बातें सामने आई थीं और आरोप है कि उन्होंने इसे छिपाने के लिए स्टॉर्मी को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था।

पूर्व राष्ट्रपति की कंपनी ने यह धन उनके वकील माइकल कोहेन को दिया था जिन्होंने ट्रंप की ओर से पोर्न स्टार को इसका भुगतान किया।

यह मुकदमा ऐसे समय आगे बढ़ रहा है जब ट्रंप इस वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन टिकट के लिए संभावित उम्मीदवार भी हैं।

एपी सुभाष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)