अमेरिका : जेफरी एपस्टीन से जुड़े यौन तस्करी मामले की जांच फाइलों के लिए न्याय विभाग को समन

अमेरिका : जेफरी एपस्टीन से जुड़े यौन तस्करी मामले की जांच फाइलों के लिए न्याय विभाग को समन

अमेरिका : जेफरी एपस्टीन से जुड़े यौन तस्करी मामले की जांच फाइलों के लिए न्याय विभाग को समन
Modified Date: August 5, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: August 5, 2025 9:56 pm IST

वाशिंगटन, पांच अगस्त (एपी) अमेरिका में प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) की निगरानी समिति ने जेफरी एपस्टीन से जुड़े यौन तस्करी मामले की जांच से संबंधित फाइलों के लिए न्याय विभाग को मंगलवार को समन जारी किया।

समिति ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की एक जांच के तहत यह कदम उठाया, जिससे सांसदों को मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य पूर्व शीर्ष अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में सबूत मिलने की उम्मीद है।

रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली समिति ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और आठ पूर्व शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किए।

 ⁠

ट्रंप ने अमेरिकी निवेशक और यौन अपराधों के दोषी एपस्टीन के अपराधों के बारे में पहले से ही जानकारी होने से इनकार किया है। राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उन्होंने एपस्टीन के साथ संबंध बहुत पहले ही तोड़ लिए थे। यही नहीं, ट्रंप एपस्टीन मामले से जुड़ी जांच के निष्कर्षों को सार्वजनिक नहीं करने के न्याय विभाग के फैसले में हस्तक्षेप करने से लगातार बचते आए हैं।

हालांकि, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टी के सांसद मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क की एक जेल में बंद एपस्टीन की 2019 में मौत हो गई थी। उस समय वह यौन तस्करी के आरोपों में मुकदमे का सामना कर रहा था। सांसद जानना चाहते हैं कि जांचकर्ताओं ने एपस्टीन से जुड़े मामलों में क्या जानकारी जुटाई थी और इसमें और कौन शामिल हो सकता है।

एपी पारुल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में