न्यायमूर्ति गिन्सबर्ग का निधन: रैली के समय ट्रंप, बाइडेन को नहीं मिल पायी सूचना

न्यायमूर्ति गिन्सबर्ग का निधन: रैली के समय ट्रंप, बाइडेन को नहीं मिल पायी सूचना

न्यायमूर्ति गिन्सबर्ग का निधन: रैली के समय ट्रंप, बाइडेन को नहीं मिल पायी सूचना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 19, 2020 11:36 am IST

बेमिडजी (अमेरिका), 19 सितंबर (एपी) डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के पहले न्यायमूर्ति रूथ बी गिन्सबर्ग का निधन हो गया लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को इसकी जानकारी नहीं मिल पायी।

गिन्सबर्ग अमेरिका के उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश थीं ।

ट्रंप को इस बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी । मिनेसोटा राज्य के बेमिडजी में प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप कई विषयों पर अपनी राय रख रहे थे लेकिन उन्हें इस खबर का पता नहीं चला। उनके प्रशंसकों को न्यायमूर्ति के निधन की सूचना मिल चुकी थी।

 ⁠

रैली के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति बन गए तो मिनेसोटा शरणार्थियों से भर जाएगा।

उन्होंने अपने प्रचार अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में कोई भी जीते, यह निश्चित है कि उच्च न्यायालय के लिए एक या इससे ज्यादा न्यायाधीशों के चयन किए जाने की उम्मीद है।

बाइडेन ने भी शुक्रवार को मिनेसोटा में प्रचार किया, लेकिन गिन्सबर्ग के निधन की सूचना सामने आने तक वह रैली से निकल चुके थे।

प्रचार के बाद जब ट्रंप वहां से निकले तो संवाददाताओं ने उनको गिन्सबर्ग के निधन की सूचना दी। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था, आपसे ही मुझे यह जानकारी मिली।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘उनका व्यक्तित्व शानदार था। आप उनसे सहमत हों या नहीं हों, लेकिन वह शानदार व्यक्तित्व की महिला थीं।’’

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को आतंकवादी हमला हुआ था। घटना से अनभिज्ञ तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश फ्लोरिडा में चुनाव प्रचार के दौरान एक स्कूल में छात्रों के सामने बच्चों की किताब पढ़ रहे थे। उसी दौरान एक सहायक ने उनके पास आकर बताया कि अमेरिका पर हमला हुआ है।

रैली के दौरान ट्रंप को गिन्सबर्ग के निधन के बारे में पता नहीं चल पाया और वह विभिन्न विषयों पर अपनी राय रख रहे थे।

व्हाइट हाउस के सलाहकार बेन विलियम्सन ने ट्वीट किया कि गिन्सबर्ग के सम्मान में व्हाइट हाउस के ध्वज को आधा झुका दिया गया।

एपी आशीष शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में