पवन सिंह का गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट करना पड़ा भारी, नकली मस्क के साथ हो गया ऐसा कांड

Elon Musk viral tweet, Ian Woolford's account suspended: एलन मस्क के नाम से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना 'कमरिया करे लपालप...

पवन सिंह का गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट करना पड़ा भारी, नकली मस्क के साथ हो गया ऐसा कांड

Elon Musk

Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 5, 2022 5:35 pm IST

Elon Musk viral tweet, Ian Woolford’s account suspended: एलन मस्क के नाम से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट करना नकली शख्स को भारी पड़ गया।  हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड का अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इयान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलॉन मस्क कर दिया था और प्रोफाइल व कलर फोटो भी मस्क वाली यूज की थी। बता दें कि उनका अकाउंट वेरिफाई था, तो बहुत से लोगों को लग रहा था कि एलॉन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है।

इतना ही नहीं इयान वुलफोर्ड लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है। वुलफोर्ड हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषा में कई ट्वीट मस्क के नाम पर किए थे। मस्क और ट्विटर कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। पहले ट्विटर डील को लेकर और फिर ट्विटर से लोगों की छंटनी को लेकर।

 ⁠

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी DP और कवर फोटो तक वहीं लगाई थी, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है। इस वजह से ही बहुत से लोगों को लग रहा था एलॉन मस्क भोजपुरी गाने ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elon Musk है। उन्होंने ट्विटर जून 2009 में जॉइन किया था। वहीं इयान वुलफोर्ड की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2011 में ट्विटर जॉइन किया था। हालांकि, अब उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। एलॉन मस्क ट्विटर के नए बॉस हैं और उन्होंने 44 अरब डॉलर में इस कंपनी को खरीदा है। मस्क और ट्विटर डील का सिलसिला इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था। मस्क ने अप्रैल में ट्विटर की 9।2 फीसदी हिस्सी खरीदी थी।

 

 


लेखक के बारे में