कराची: अदालत परिसर में पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ मारपीट की गई

कराची: अदालत परिसर में पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ मारपीट की गई

कराची: अदालत परिसर में पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ मारपीट की गई
Modified Date: December 29, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: December 29, 2025 6:30 pm IST

कराची, 29 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान में कराची की एक अदालत के परिसर में सोमवार को एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी यूट्यूबर पर हमला किया गया।

यूट्यूबर रजब बट कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज मामले में जमानत हासिल करने के लिए कराची सत्र न्यायालय में पेश हुए थे।

उनके वकील के अनुसार, बट के साथ अदालत परिसर में मारपीट की गई और उनकी कमीज भी फाड़ दी गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बट पर कुछ वकीलों ने हमला किया और बार-बार रुकने की गुहार लगाने के बावजूद वे उसे पीटते रहे।

बट के वकील ने कहा, ‘‘वकीलों का व्यवहार गैर-पेशेवर था।’’

बट के 80 लाख से अधिक ‘सब्सक्राइबर’ हैं, लेकिन हाल के दिनों में उन्हें विभिन्न मामलों में कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है।

अदालत परिसर में बट के साथ मौजूद रहे उनके एक करीबी सहयोगी ने बताया कि जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ‘काफिर’ (गैर-विश्वासी) होने का आरोप लगाया।

बट एक ऐसे मामले में जमानत के लिए अदालत में पेश हुए थे, जो एक वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज किया गया था। इस वीडियो में उन्हें संगीत की धुन पर प्रार्थना करते हुए दिखाया गया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इससे पहले उन्हें 10 दिन की जमानत दी थी।

जिन वकीलों ने कथित रूप से बट को पीटा उनमें वह वकील भी है जो इस मामले में शिकायतकर्ता भी है।

बट 10 दिसंबर को लंदन से पाकिस्तान लौटे, जहां वह अपने खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद भागकर पहुंचे थे।

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष


लेखक के बारे में