सर्जरी के बाद पहली बार केट और प्रिंस विलियम सार्वजनिक रूप से दिखे
सर्जरी के बाद पहली बार केट और प्रिंस विलियम सार्वजनिक रूप से दिखे
लंदन, 10 मार्च (एपी) प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन का उनके विंडसर स्थित घर के पास एक दुकान का वीडियो सामने आया है जो दो महीने पहले केट की पेट की सर्जरी के बाद उनका यह पहला फुटेज है।
‘द सन’ अखबार की खबर में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि लंदन के पश्चिम में विंडसर में यह वीडियो शनिवार को बनाया गया।
अखबार ने सोमवार को एक छोटा क्लिप जारी किया जिसमें विलियम और केट को मुस्कराते हुए, हाथ में खरीदे गए सामान के थैले लेकर चलते हुए देखा जा सकता है।
‘द सन’ ने वीडियो बनाने का दावा करने वाले नेल्सन सिल्वा नामक व्यक्ति के हवाले से कहा, ‘‘केट खुश दिख रही थीं।’’
हालांकि, दोनों के केनसिंगटन पैलेस स्थित कार्यालय ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
पैलेस ने कहा कि केट (42) ईस्टर के बाद आधिकारिक कामकाज संभालेंगी।
इससे पहले उनकी सार्वजनिक गैर-मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही थीं। पैलेस ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी, लेकिन कहा था कि केट की समस्या कैंसर से संबंधित नहीं है।
एपी वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook



