काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ‘बालेन’ ने दिया अपने पद से इस्तीफा, ओली के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ‘बालेन’ ने दिया अपने पद से इस्तीफा, ओली के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 18 जनवरी (भाषा) काठमांडू महानगर के महापौर बालेंद्र शाह ‘बालेन’ ने नेपाल में पांच मार्च को होने वाला संसदीय चुनाव लड़ने के लिए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
महापौर पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के बाद, बालेन रवि लामिछाने के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी में शामिल हो गए, जिसने उन्हें अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
बालेन के करीबी सूत्रों के अनुसार, वह पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत के झापा-5 निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ रहे हैं, जहां वह ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी)’ के अध्यक्ष और हाल में प्रधानमंत्री के पद से अपदस्थ हुए के पी शर्मा ओली को चुनौती देंगे।
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन जेड’ समूह के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद, ओली ने नौ सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
ओली के इस्तीफे के बाद, ‘जेन जेड’ युवाओं ने पूर्व रैप गायक से नेता बने बालेन से कार्यवाहक सरकार की बागडोर संभालने का अनुरोध किया था। लेकिन उन्होंने यह कहते अंतिरम सरकार की अगुवाई करने से इनकार कर दिया था कि इसके बजाय वह चुनाव लड़कर पूर्ण कार्यकाल के लिए सरकार का नेतृत्व करेंगे।
तब पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को 12 सितंबर को अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।
बालेन को काठमांडू में व्यापक सुधार कार्यक्रमों और महानगर के सौंदर्यीकरण का श्रेय दिया जाता है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook


