ढाका, आठ दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बेहतर उपचार के लिए वायु मार्ग से लंदन ले जाने की योजना को सोमवार को एक और झटका लगा, जब उनकी यात्रा के लिए किराए पर ली गई जर्मन एयर एम्बुलेंस ने मंगलवार को ढाका में अपने स्वीकृत लैंडिंग स्लॉट को रद्द करने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने कतर सरकार के अनुरोध पर उसके द्वारा उपलब्ध कराये गए विमान को मंगलवार को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की रविवार को मंजूरी दे दी।
हालांकि, समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24.कॉम’ ने एक वरिष्ठ हवाईअड्डा अधिकारी के हवाले से बताया कि जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप ने सोमवार को अनुरोध किया कि इस स्लॉट को वापस ले लिया जाए।
अधिकारी ने कहा, “अभी तक कोई संशोधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।”
टीबीएसन्यूज.नेट की रिपोर्ट के अनुसार, सीएएबी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि एफएआई एविएशन ग्रुप ने अपने पूर्व स्लॉट अनुरोध को रद्द करने के लिए एक समन्वय एजेंसी के माध्यम से अधिकारियों से औपचारिक रूप से संपर्क किया था।
ऑपरेटर द्वारा रविवार को प्रस्तुत प्रारंभिक अनुरोध के अनुसार, विमानन प्राधिकरण ने विमान को मंगलवार को सुबह आठ बजे उतरने तथा उसी दिन रात लगभग 9 बजे उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी।
टीबीएसन्यूज के मुताबिक, कतर सरकार ने जर्मनी की एफएआई एविएशन ग्रुप से एयर एम्बुलेंस किराये पर लेकर यह व्यवस्था की है।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप