Khyber Pakhtunkhwa Massacre: एयरस्ट्राईक से फिर दहला पाकिस्तान, घाटी में बमबारी से 30 लोगों की मौत

Khyber Pakhtunkhwa Massacre: मिली जानकारी के अनुसार मातरे दारा गांव पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के कथित हमलों में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई है। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इन हमलों कई घर मलबे में तब्दील हो गए और इसमें दर्जनों लोग नीचे दब गए।

Khyber Pakhtunkhwa Massacre: एयरस्ट्राईक से फिर दहला पाकिस्तान, घाटी में बमबारी से 30 लोगों की मौत
Modified Date: September 22, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: September 22, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तिराह घाटी हमले में 30 नागरिकों की मौत हुई।
  • चीन निर्मित जेएफ-17 से एलएस-6 बम गिराए गए।
  • ग्रामीणों ने इसे निर्दोषों का कत्लेआम करार दिया।

पेशावर। Pakistan airstrikes Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी में रविवार रात दो बजे हुए भीषण हवाई हमले से पूरा इलाका दहला उठा। मिली जानकारी के अनुसार मातरे दारा गांव पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के कथित हमलों में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई है। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इन हमलों कई घर मलबे में तब्दील हो गए और इसमें दर्जनों लोग नीचे दब गए।

चीन निर्मित जेएफ-17 से हमला

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर चीन के जेएफ-17 थंडर जेट का इस्तेमाल किया। इस दौरान करीब आठ एलएस-6 प्रिसिजन ग्लाइड बम गिराए। सूत्रों का दावा है कि गांव में किसी आतंकवादी की मौजूदगी की पुष्टि नहीं थी। ऐसे में सेना की ओर से टीटीपी ठिकानों को निशाना बनाने की दलील पर शक जाहिर किया जा रहा है।

इस हमले को वहीं स्थानीय लोगों ने ‘कत्लेआम’ करार दिया। उनका कहना है कि बमबारी ने पूरे बस्तियों को नष्ट कर दिया। गांव लाशों से भर गए हैं। इस हमले में मवेशियों, इंसानों को चपेट में ले लिया और घरों को ममबे में तब्दील कर दिया।

 ⁠

हमले के विरोध में जनजाति समाज का धरना

इस हमले के बाद आक्रोशित आकाखेल जनजाति ने जिरगा बुलाया। उन्होंने घोषणा की कि पुरुष और बच्चों के शव कॉर्प्स कमांडर हाउस के बाहर रखे जाएंगे। खैबर चौक पर धरना शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर निर्दोषों के कत्लआम का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि बड़े प्रदर्शन जल्द ही पेशावर में किए जाएंगे।

पाकिस्तानी सेना ने किया हमले से इनकार

वहीं पाकिस्तानी सेना ने इन हमलों से साफ मना कर दिया है। आईएसपीआर ने बयान में कहा कि यह हमला नहीं है। आतंकी बारूद विस्फोट हुआ था, जिसमें 12-14 आतंकियों के साथ 8-10 नागरिक मारे गए हैं। सेना ने टीटीपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने घरों और मस्जिदों के पास विस्फोटक छिपाए थे। जिसकी वजह से यह हमला हुआ है।

सूत्रों के माने तो प्रिसिजन ग्लाइड बमों का इस्तेमाल साफ तौर पर जानबूझ कर की गई कार्रवाई है। बता दें कि हाल के हफ्तों में खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज हुई है।

ये भी पढ़ें:

AIIMS Vacancy 2025: एम्स में शानदार करियर का मौका, 90 पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 2.20 लाख तक, आवेदन की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक

Gwalior News: ‘जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना…’, डॉक्टर दंपत्ति को मिली ‘सुपारी’ वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com