किम कार्दशियन शादी के सात साल बाद पति से होंगी अलग, तलाक के लिए दी अर्जी
किम कार्दशियन शादी के सात साल बाद पति से होंगी अलग, तलाक के लिए दी अर्जी
लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने विवाह के लगभग सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अर्जी दी है। ‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। कर्दाशियां ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के स्टेनली मोस्क कोर्टहाउस में कागजात दाखिल किए।
कर्दाशियां (40) और वेस्ट (43) ने अपने चार बच्चों – बेटियां नॉर्थ (सात) और शिकागो (दो) और बेटों सेंट (पांच) और पाम (एक) की संयुक्त देखभाल का आवेदन किया है। दोनों ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और दोनों का पहला बच्चा 2013 में हुआ था। उस वर्ष बाद में, वेस्ट ने सेनफ्रांसिस्कों में एक विशाल स्क्रीन पर अपने संदेश के जरिये कर्दाशियां को अनोखे ढंग से विवाह की पेशकश की।
Read More: महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी की हत्या, आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट
दोनों ने 24 मई 2014 को इटली के फ्लोरेंस के एक समारोह में शादी की थी। यह वेस्ट की पहली और कर्दाशियां की तीसरी शादी थी। रियलिटी स्टार ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी।
Read More: दिल्ली पुलिस ने जारी किया लाल किला हिंसा में शामिल 20 और लोगों की तस्वीर, तलाश जारी

Facebook



