सिंगापुर की ‘ट्री लेडी’ के नाम से मशहूर कीर्तिदा मेकानी का 66 वर्ष की उम्र में निधन
सिंगापुर की ‘ट्री लेडी’ के नाम से मशहूर कीर्तिदा मेकानी का 66 वर्ष की उम्र में निधन
(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 22 जनवरी (भाषा) कर्नाटक से आईं और फिर सिंगापुर में पर्यावरण के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बन गईं कीर्तिदा मेकानी का हृदयाघात से निधन हो गया। वह 66 वर्ष की थीं।
सिंगापुर के ऑनलाइन टैब्लॉइड ‘टब्ला’ के अनुसार, पर्यावरण की दिशा में कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और 2024 में ‘सिंगापुर विमेंस हॉल ऑफ फ़ेम’ में शामिल कीर्तिदा मेकानी की विरासत इस द्वीप के हरित क्षेत्रों, उद्यानों, शैक्षिक संस्थानों और सांस्कृतिक स्थलों में बसती है।
प्यार से “ट्री लेडी” कहलाने वाली कीर्तिदा मेकानी के 19 जनवरी को अचानक निधन से सिंगापुर के पर्यावरण, कला और नागरिक समुदायों को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
कीर्तिदा मेकानी का प्रकृति के प्रति प्रेम बचपन में कर्नाटक में अपने परिवार के खेतों में पनपा। उन्होंने देखा कि कैसे खाद बनाने के लिए तैयार किया गया एक गड्ढा जिससे ‘‘दुर्गंध’’ आती थी वह उपजाऊ मिट्टी में बदल गया और यहीं से उन्हें प्रकृति की पुनर्जीवन शक्ति का एहसास हुआ।
जब वह 1990 में अपने पति भरत मेकानी के साथ सिंगापुर आईं, तो उन्हें चांगी हवाई अड्डे से शहर तक के रास्ते में सड़क किनारे की हरियाली ने प्रभावित किया।
वह अक्सर कहती थीं कि उस दृश्य ने उनके मन में एक बीज बो दिया, जो बाद में सिंगापुर की सबसे सफल नागरिक नीत पर्यावरण पहलों में से एक में फलित हुआ।
मेकानी 1993 में ‘सिंगापुर एनवायरनमेंट काउंसिल’ की संस्थापक कार्यकारी निदेशक बनीं, जहां उन्होंने चार वर्षों तक स्कूलों, व्यवसायों और समुदायों के लिए 50 से अधिक पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा कार्यक्रम तैयार किए और उन पर अमल कराया
मेकानी और भरत को सिंगापुर के “ग्रीन कपल” के रूप में पहचाना जाने लगा। उन्होंने अपने व्यावसायिक जीवन को सामुदायिक सेवा के साथ जोड़ा और अनेक योजनाओं को दान, स्वयंसेवा के जरिए सहयोग दिया।
मेकानी के पति भरत ने ‘टैब्लॉइड’ से कहा, ‘‘कीर्तिदा में दयालुता और अटूट उद्देश्यबोध था।”
भाषा शोभना वैभव
वैभव


Facebook


