इंटरव्यू दे रही थी महिला नेता, तभी शख्स ने लाइव के दौरान कर दिया Kiss, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इंटरव्यू दे रही थी महिला नेता, तभी शख्स ने लाइव के दौरान कर दिया Kiss, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल! Kiss woman during live
नई दिल्ली। Kiss woman during live कई बार कुछ लोग लाइव के दौरान कुछ ऐसी हरकत करते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते है। कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका के ब्रुकलिन से देखने को मिला है, जहां एक इंटरव्यू दे रही महिला के साथ कुछ ऐसा होता है कि वो शर्मा जाती है। इस इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kiss woman during live दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला इंटरव्यू दे रही होती है। इसी दौरान पीछे से एक शख्स आता है और उन्हें किस करके चले जाता है। शख्स की इस हरकत की वजह से महिला गुस्सा हो जाता है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि रिपोर्टर हन्ना से एक सवाल पूछती है तभी टोपी पहने एक शख्स काउंसिलवुमन के पास आकर खड़ा हो जाता है और वह इन्ना वर्निकोव की गालों पर चूमकर चला जाता है।
इस घटना के वीडियो को काउंसिलवुमन इन्ना वर्निकोव ने ट्विटर पर शेयर किया और कहा- “मैं अपने वोटर्स से इस तरह के प्यार की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करती।” इसके अलावा रिपोर्टर हन्ना क्लीगर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Stranger kisses Brooklyn Councilwoman @InnaVernikov during an interview on Brighton Beach @CBSNewYork pic.twitter.com/xCIg01SxbE
— Hannah Kliger (@HannahKliger) August 18, 2023

Facebook


