चीन में एक अस्पताल में चाकू से हमला, कम से कम 10 लोगों के हताहत होने की आशंका |

चीन में एक अस्पताल में चाकू से हमला, कम से कम 10 लोगों के हताहत होने की आशंका

चीन में एक अस्पताल में चाकू से हमला, कम से कम 10 लोगों के हताहत होने की आशंका

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 01:30 PM IST, Published Date : May 7, 2024/1:30 pm IST

बीजिंग, सात मई (एपी) चीन के सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि देश के दक्षिण पश्चिम में एक अस्पताल में चाकू से किए गए हमले में लोगों के हताहत होने की आशंका है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने कहा कि युन्नान प्रांत में मंगलवार को हुए हमले में 10 से अधिक लोग हताहत हुए। गुइझोउ प्रांत के टेलीविजन की एक ऑनलाइन पोस्ट में अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए।

पोस्ट में कहा गया है कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हमला झाओतोंग शहर के जेनशियोंग काउंटी पीपुल्स अस्पताल में हुआ।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)