राष्ट्रपति पुतिन सोमवार को एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे: क्रेमलिन

राष्ट्रपति पुतिन सोमवार को एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे: क्रेमलिन

राष्ट्रपति पुतिन सोमवार को एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे: क्रेमलिन
Modified Date: August 29, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: August 29, 2025 9:22 pm IST

(विनय शुक्ला)

मास्को, 29 अगस्त (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मोदी और पुतिन दोनों 31 अगस्त से एक सितम्बर तक एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे।

 ⁠

उशाकोव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एससीओ प्लस बैठक (एक सितंबर को) के ठीक बाद, हमारे राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि यह इस वर्ष उनकी पहली बैठक होगी, हालांकि वे फोन पर नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश एक विशेष रणनीतिक साझेदारी से बंधे हैं।’’

उशाकोव ने कहा कि इस संबंध में एक प्रासंगिक वक्तव्य दिसंबर 2010 में पारित किया गया था, जिसका अर्थ है कि इस वर्ष उस घटना के 15 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से महत्वपूर्ण बात यह है कि दिसंबर में हमारे राष्ट्रपति की आगामी भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।’’

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में