कुर्द अलगाववादी समूह ने ईरान में प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए ‘सशस्त्र अभियान’ चलाने का दावा किया

कुर्द अलगाववादी समूह ने ईरान में प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए 'सशस्त्र अभियान' चलाने का दावा किया

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 12:39 AM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 12:39 AM IST

इरबिल (इराक), 16 जनवरी (एपी) इराक में एक ईरानी कुर्द अलगाववादी समूह ने कहा है कि उसने हाल के दिनों में तेहरान द्वारा विरोध प्रदर्शनों पर की गई हिंसक कार्रवाई के प्रतिशोध में ईरान के अर्धसैनिक ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ पर हमले किए हैं।

कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी या पीएके प्रतिनिधि जवानशेर रफाती ने बृहस्पतिवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि पीएके के सदस्यों ने वित्तीय सहायता और जरूरत पड़ने पर प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए सशस्त्र अभियानों के माध्यम से विरोध प्रदर्शनों में भूमिका निभाई है।

ईरानी मीडिया ने इससे पहले भी इस समूह और अन्य कुर्द गुटों पर सुरक्षा बलों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

ईरानी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाल में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर सरकार की कार्रवाई में 2,670 से अधिक लोग मारे गए हैं।

उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र की राजधानी इरबिल में एक साक्षात्कार में रफाती ने कहा, ‘‘जब हमें पता चला कि आईआरजीसी प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोली चला रहा है, तो इलम, करमानशाह और फिरोजकुह में हमारे लड़ाकों ने सशस्त्र अभियानों के साथ जवाब दिया और सरकार की सेनाओं को काफी नुकसान पहुंचाया।’’

पीएके ने ऑनलाइन कई हमलों की जिम्मेदारी ली है और आईआरजीसी के ठिकानों पर किए गए अभियानों के वीडियो भी पोस्ट किए हैं।

‘एपी’ नुकसान की सीमा या हमलों के प्रभाव की पुष्टि नहीं कर सका।

रफाती ने कहा कि समूह ने इराक से कोई सेना नहीं भेजी है, लेकिन उसे आशंका है कि ईरान उसके अभियानों के प्रतिशोध में इराक में पीएके ठिकानों पर हमला कर सकता है।

उन्होंने कहा कि पीएके विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई शुरू होने के बाद से इराक के कुर्द क्षेत्र में भाग गये कई ईरानियों को सहायता प्रदान कर रहा है।

एपी

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत