कुवैत के शासक अमीर शेख सबाह का इंतकालः सरकारी टीवी

कुवैत के शासक अमीर शेख सबाह का इंतकालः सरकारी टीवी

कुवैत के शासक अमीर शेख सबाह का इंतकालः सरकारी टीवी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: September 29, 2020 2:48 pm IST

दुबई, 29 सितंबर (एपी) कुवैत के अमीर (शासक) शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का 91 वर्ष की उम्र में मंगलवार को इंतकाल हो गया।

यह जानकारी देश के सरकारी टीवी ने दी है।

तेल समृद्ध देश के लंबे वक्त तक विदेश मंत्री रहने के दौरान सबाह ने 1990 के खाड़ी युद्ध के बाद इराक के साथ करीबी रिश्ते कायम करने और अन्य क्षेत्रीय संकटों का समाधान निकालने के लिए काफी काम किया।

 ⁠

अल सबाह ने कतर और अन्य अरब देशों के बीच विवाद के कूटनीतिक हल के लिए भी कोशिशें कीं और यह प्रयास आज की तारीख तक जारी रहे।

वह 2006 में कुवैत के अमीर बने थे। इससे पहले कुवैत की संसद ने उनके पूर्वर्ती अमीर शेख साद अल अब्दुल्लाह अल सबाह को नौ दिन के शासन के बाद ही बीमारी की वजह से तख्त से हटा दिया था।

इराकी फौजें 1990 में कुवैत में घुस आई थीं। इसके बाद अमेरिकी नीत जंग में इराकी सेना को खदेड़ दिया गया था। इसके बाद से ही कुवैत अमेरिका का घनिष्ठ सहयोगी है।

शेख सबाह अल अहमद अल सबाह की जगह उनके सौतेले भाई वली अहद (उत्तराधिकारी) शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह कुवैत के नए अमीर हो सकते हैं।

एपी

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में