दिवाली से पहले नेता प्रतिपक्ष ने दिया इस्तीफा, अचानक लिए फैसले के बाद गरमाई इस देश की सियासत, जानें क्या है पूरा मामला
Leader of Opposition Rishi Sunak resigned : ऋषि सुनक ने बुधवार को ब्रिटेन की संसद में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया।
Leader of Opposition Rishi Sunak resigned
लंदन। Leader of Opposition Rishi Sunak resigned : ऋषि सुनक ने बुधवार को ब्रिटेन की संसद में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। इस मौके पर उन्होंने दिवाली के पर्व की कुछ यादों का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल पहले प्रकाश के त्योहार के दौरान वह भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे। सुनक (44) जुलाई में आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद नए नेता के निर्वाचित होने तक कंजर्वेटिव पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में कार्य कर रहे थे।
सुनक ने कहा, मैं दिवाली के दौरान अपनी पार्टी का नेता बना और इसी त्योहार के दौरान मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे प्रथम ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री बनने पर गर्व है, और इससे ब्रिटिश लोगों, हमारे देश और इस संसद के मूल्यों के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। अक्टूबर, 2022 में दिवाली के दौरान सुनक अपनी पत्नी अक्षता और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ प्रधानमंत्री आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में आये थे और लगातार दो वर्षों तक इसकी सीढ़ियों को दीयों और रंगोली से सजाते रहे।
प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटिश संसद के सभी वर्गों को इस बात पर गर्व है कि प्रधानमंत्री के रूप में सुनक ने हमारे विविधतापूर्ण देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कई राजनीतिक असहमतियों के बावजूद विपक्ष के निवर्तमान नेता की ‘‘कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और शालीनता’’ की भी सराहना की। स्टार्मर ने कहा, ‘‘मैं ब्रिटेन और दुनियाभर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। यह एक साथ मिलकर जश्न मनाने और उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय है।’’

Facebook



