Israel’s attack on Lebanon : इजरायल के हमले से थर्राया लेबनान, एक के बाद एक दागीं 300 मिसाइलें, थम गई 492 लोगों की सांसें
इजरायल के हमले से थर्राया लेबनान, एक के बाद एक दागीं 300 मिसाइलें, Lebanon trembled due to Israeli attack, 300 missiles fired one after the other
Israel-Lebanon War Latest Update
मर्जायून (लेबनान): Israel’s attack on Lebanon लेबनान में हुए इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 492 हो गयी, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह हमला 2006 के इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद सबसे घातक है।
Israel’s attack on Lebanon इधर, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि उनकी लेबनान के लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है। हिज्बुल्लाह के ठिकानों को उन्होंने निशाना बनाया है। नागरिकों को हमले से पहले ही हिज्बुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाने की अपील की थी। इस हमले के बाद अमेरिका समेत अरब देशों के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ती दिख रही है। गाजा के बाद इजराइल के इस नए वॉर जोन पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। कुछ घंटों में ही इजराइल ने एयरबेस पर अटैक का बदला ले लिया और बदला भी ऐसा लिया कि पूरा लेबनान दहल गया। इतना विध्वंसक हमला इजराइल ने लेबनान पर पहले कभी नहीं किया। इस बार इजराइल ने ना सिर्फ रिहायशी इलाकों पर बम गिराए, बल्कि हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड ठिकानों को भी नष्ट कर दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 1,240 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट के मृतकों से अधिक है। उस वक्त एक गोदाम में रखे गए सैकड़ों टन ‘अमोनियम नाइट्रेट’ में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 218 लोग मारे गए और 6,000 से अधिक घायल हो गए थे।

Facebook



